FeaturedJamshedpurJharkhand

ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के चांडिल सेंटर में मना राखी उत्सव

चांडिल। गुरूवार को प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चांडिल सेंटर में राखी उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर से अंजू दीदी पहुची थी। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी, समाजसेवी राकेश वर्मा सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाइयों को हाथो मे रक्षा सूत्र बाँधकर समाज के सभी बहनो की रक्षा करने का वादा लिया। साथ ही अंजू दीदी ने सभी से अपने अंदर की बुराई को छोड़ने का दृढ़ संकल्प करवाया। मौके पर अंजू दीदी ने सभी को राखी के आध्यात्मिक महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सभी भाई बहन राखी के त्योहार को पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाते हैं। इससे पहले छोटे छोटे बच्चियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर मुख्य रूप से सुकन्या दीदी, वंदना मूनका, रेणु बगडीया, ममता बहन, बनूँ सिंह सरदार, राजीव साव, हरी जालान, पवन रूंगटा, उषा रूंगटा, अश्विनी शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button