FeaturedJamshedpurJharkhand
डूंगरी डी जादूगोड़ा टाटा नरवा मेन रोड के समीप धूम धाम से मनाया जा रहा मनसा पूजा आस्था व परंपराओं का दिखा अनूठा समागम

जमशेदपुर । झारखंड बंगाल के प्रसिद्ध त्योहारों में से एक मां मनसा पूजा बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। गांव में भी
मां मनसा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोगों ने उपवास रखा और रात को मां मनसा देवी की पूजा-अर्चना की। सुबह पारण पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने अपना उपवास तोड़ा और मां का प्रसाद ग्रहण
किया. लोगों ने प्रतिमा स्थापित कर मां मनसा देवी की विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की लोगों की आस्था है कि मां मनसा परिवार को सुख समृद्धि देगी प्रत्येक वर्ष बांग्ला पंचांग के अनुसार श्रावण माह के अंतिम दिन को मनसा देवी की पूजा होती है और प्रथम भाद्र मास में बारी को विसर्जित कर बलि दी जाती है।