घोराबांधा में पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक दर्शन मेला का समापन, अंतिम दिन दिखा भक्तो में उत्साह
जमशेदपुर । प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय यूनिवर्सिटी टेल्को बिरसानगर शाखा के तत्वावधान में चल रहें पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक दर्शन मेला का आज समापन हुआ। इसका आयोजन घोराबांधा दुर्गा पूजा मैदान के समीप फैमिली हॉल में किया गया था। सुबह शाम
दोनों पहर आरती कर
मंगल कामना की गई।
बतौर अतिथि समाजसेविका पूरबी घोष, गुलमोहर हाई स्कूल प्राचार्य प्रीति सिन्हा, जेपीएस प्राचार्य, नमीता अग्रवाल, विद्यासागर उच्च विद्यालय की प्राचार्य प्रतिभा वर्मा, प्राचार्य सुरेश कुमार राय, जेडीयू जिलाध्यक्ष विश्राम प्रसाद, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, सेंटर प्रमुख वीके शिवानी, डॉ अंकित सिंह, जेके पांडे, एसके मिश्रा, अशोक सिंह ने मंगल आरती कर सुख, शांति, समृद्धि की कमान की. मौके पर अमित भाई, बबन भाई, सुनीता बहन, कांति बहन, ब्यूटी बहन,
कल्याणी बहन, भूषण भाई, हेमंत भाई, विमलेश भाई, गोविंद भाई, मुकेश भाई, तनीषा बहन, रश्मि बहन, विद्या बहन, यमुना बहन, शांता बहन, पवित्रा माता आदि उपस्थित थे.