पत्रकारिता व पत्रकारों के लिये झारखण्ड सरकार बहुत कुछ कर रही है – हेमन्त सोरेन मुख्यमंत्री
झारखंड प्रेस आयोग का गठन करने की मांग को लेकर जे जे डब्ल्यू ए के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ने सी एम को सौपा ज्ञापन*
रांची।झारखंड जॉर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा झारखंड प्रेस आयोग का गठन करने व पत्रकारों को मान -सम्मान देने एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने के संबंध में चर्चा आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के चाईबासा दौरे के क्रम में झारखण्ड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र जोतिषी सी एम सोरेन को राज्य में प्रेस आयोग के गठन सहित11 सूत्री ज्ञापन सौपा मौके पर अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ने मुख्यमंत्री से कहा राज्य में शीघ्र अतिशीघ्र प्रेस आयोग का गठन हो और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये इस मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा सरकार पत्रकारों के लिये बहुत कुछ कर रही है जल्द ही परिणाम देखने को मिलेंगे।
झारखंड जॉर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन व कोल्हान टाइगर के नाम से चर्चित मंत्री चम्पई सोरने को सौपेगये 11 सूत्री मांग पत्र के माध्यम से प्रेस आयोग का गठन करने, पत्रकारों को मान -सम्मान देने पत्रकारों की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की ओर से कराने हेतु विशेष निर्देश दिया जाए,टोल प्लाजा में पत्रकारों को अतिरिक्त परेशान ना किया जाए एवं उनका आवागमन निशुल्क हो.पत्रकारों को अलग से चिकित्सा सुविधा एवं स्वतंत्रता से काम करने हेतु सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित हो.पत्रकारों की भावनाओं से खिलवाड़ ना हो,पत्रकारों को भी राज्य को समृद्ध एवं बेहतर बनाने हेतु नीति निर्धारण समिति में रखा जाए.
पत्रकारों के लिए जिला स्तर पर पत्रकार कॉलोनी बना कर दिया जाए.
पत्रकारों के कल्याणार्थ विशेष कोष का गठन हो.पत्रकार जीवन बीमा योजना लागू किया जाए,पत्रकारों को भी विशेष रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलें.इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी के साथ एसोसिएशन के प0 सिंहभूम जिलाअध्यक्ष राहुल शर्मा व कार्यकारिणी सदस्य रोहण निषाद भी मौजूद रहे।