बहरागोड़ा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉक्टर संजय गीरि ने बहरागोड़ा में आधा दर्जन जगह में जाकर झंडा तोलन किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मानुषमुड़िया सरस्वती शिशु मंदिर, जयपूरा स्वास्थ्य केंद्र,खांडामौदा केसीसी संस्कृति स्कूल व मोहनपुर क्लब भवन में ध्वजाहोरण किया.
जमशेदपुर । बहरागोड़ा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉक्टर संजय गीरि ने बहरागोड़ा में आधा दर्जन जगह में जाकर झंडा तोलन किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मानुषमुड़िया सरस्वती शिशु मंदिर, जयपूरा स्वास्थ्य केंद्र,खांडामौदा केसीसी संस्कृति स्कूल व मोहनपुर क्लब भवन में ध्वजाहोरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व प्रगति के पथ पर ले जाने वाले महान व्यक्तियों को नमन करने का अवसर मिला है। जिनका नाम
इतिहास में बहुत अधिक दर्ज नहीं है, लेकिन उन्होंने कर्तव्यपथ पर चलकर देशभक्ति व राष्ट्रप्रेम से देश को अभिसिंचित किया है। आगामी सप्ताह में जब चंद्रयान -3 अपना सफर पूरा कर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा तो हम सभी देशवासियों को नए रोमांच से भर देगा।मौके पर राकेष दास,अनिमेष साहू,बिबेक साहू,निरंजन दास,समीर दास,सुपर्णा दास,कांचन दास समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.