FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मदर टेरेसा की जयंती के पूर्व प्रतिमा स्थल को सुव्यवस्थित किया जाए : त्रिशानु

चाईबासा : 26 अगस्त 2023 को मदर टेरेसा की जयंती के पूर्व सदर अस्पताल चाईबासा के परिसर में स्थित प्रतिमा स्थल को सुव्यवस्थित करने की मांग को लेकर बुधवार को प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने प्रतिमा स्थल पहुँचकर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के साईट इंचार्ज विद्या प्रसाद राव को मदर टेरेसा की जयंती के पूर्व प्रतिमा स्थल को सुव्यवस्थित करवाने को कहा है । विदित हो कि प्रति वर्ष संत जेवियर वेलफेयर सेंटर के तत्वावधान में सदर अस्पताल , चाईबासा परिसर में मदर टेरेसा की जयंती मनाई जाती है ।

Related Articles

Back to top button