FeaturedJamshedpurJharkhandNational

स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने फहराया तिरंगा

जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी के जिला कार्यालय, विभिन्न मंडल समेत कई स्थानों पर झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को सलामी दी। उन्होंने साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय के अतिरिक्त आशीष किशोर संघ, भालूबासा, बिरसानगर मंडल कार्यालय, रघुवर मार्केट, गोलमुरी, युवा एकता संघ, छठ घाट, बाबुडीह समेत अन्य स्थानों पर झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश सभी मोर्चों पर सशक्त और आत्मनिर्भर बन रहा है। इस दौरान उपस्थितजनों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम सहित देशभक्ति नारों के संग अमर शहीदों को स्मरण कर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button