आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,बिरसानगर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
जमशेदपुर। “आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,बिरसानगर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।”
“दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है !”
आज ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर विद्यालय’ के प्रांगण में आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत माता पूजन एवं ध्वजारोहण विद्यालय सचिव श्री वी. जयशंकर जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री शशि शेखर प्रसाद सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष श्री भोला मंडल जी, उपाध्यक्ष श्री रूपेश कटरिया जी ,प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय जी, विद्यालय प्रंबध समिति के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। विशिष्ट अतिथि ने भैया/बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस बडे गर्व के साथ मना रहा है। इस राष्ट्र ने क्या पाया और क्या अभी पाना बाकी है यह मंथन करना होगा। अपने राष्ट्र को विकास की बुलंदियों तक ले जाना है। विद्यालय के सचिव ने कहा कि हमें मिल जूल कर अपने देश को विकास की ऊंचाई पर ले जाना है। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा शारीरिक, योग , हिंदी ,संस्कृत एवं अंग्रेजी में भाषण ,सामूहिक देश भक्ति गीत एवं भैया/बहनों का देशभक्ति सामूहिक नृत्य, घोष दल का प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय जी के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री रूपेश कटरिया जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य अंजय कुमार मोदी एवं आचार्या स्मिता लकड़ा के निर्देशन में बहन अनुष्का एवं जान्हवी के द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रमुख आचार्या नीरजा दीदी की निर्देशन में किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित रहे।