FeaturedJamshedpurJharkhand

जादूगर सिकंदर ने शो मे दिया कन्या भ्रुण हत्या रोकने का जन संदेश

जमशेदपुर । शहर के बिष्टुपुर मे वुमेंन्स कॉलेज के पास वातानुकूलित मिलानी हॉल में अपार भीड़ के साथ चल रहे सुपर स्टार जादूगर सिकंदर का विश्व प्रसिद्ध इन्द्रजाल शो डायनासोर के रोमांचक प्रदर्शन के लिए जहां खूब चर्चित हो रहा है, वहीं जादू का शो जनसंदेशो के प्रसारण का भी अच्छा माध्यम बन गया है. जादू का यह नए नए करिश्मों से भरा शो स्वस्थ पारिवारिक मनोरंजन के साथ-साथ जादुई अंदाज में दिए जा रहे कई जन संदेशो के लिए भी काफी सराहा जा रहा है. स्वच्छ भारत अभियान पर जादूगर दर्शकों का ध्यान अपने खास अंदाज मे दिलाते हैं. देश में लडकियों की कम होती जनसंख्या और कन्या भ्रूण हत्या पर भी एक खास खेल दिखाकर कन्या भ्रूण हत्या को महापाप बता रहे हैं और बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश दे रहे हैं जो दर्शको को संदेश खूब भा रहे है।

देश में नशा एक गंभीर समस्या है और जादूगर सिकंदर एक दिलचस्प करतब दिखा कर नशा के दुष्परिणाम को दिखा कर नशा मुक्ति का संदेश दर्शकों तक संप्रेषित कर रहे हैं. इस तरह के अनेक समाजोपयोगी जनसंदेश जादू शो में शामिल किए गए है जो समाज में व्याप्त कुरीति, अन्धविश्वास, नशा आदि प्रति जादूगर की चिन्ता को दर्शाता है। आज जादूगर सिकंदर ने एक लड़की को दो टुकडों में काटने का हैरतअंगेज खेल दिखाया जिसे देख लोग दंग रह गए। करोड़ो बर्ष पूर्व विलुप्त डायनासोर को प्रकट कर जादूगर लोगों को रोमांच से भर दे रहे हैं. इन दिनों जादूगरी के बादशाह सिकंदर का का जादू शो शहर में मनोरंजन का मुख्य आकर्षण बन गया है। शो के दौरान लगातार जन संदेशो का प्रसारण करते हुए जादूगर सिकंदर द्वारा अपने दो घंटे के विश्व स्तरीय भव्य स्टेज मैजिक शो के दौरान दिखाए जाने वाले सभी करतब आपको तनावों व हकीकत की दुनिया से परे आनंद के एक नए संसार में ले जाते हैं। इस तरह सामाजिक कुरीतियो, अंधविश्वासो व सामाजिक समस्याओं पर सुपर स्टार सिकंदर प्रभावशाली ढंग से संदेशो का प्रसारण कर दर्शको से खूब सराहना प्राप्त कर रहे है. अंधविश्वास पर भी प्रहार करने वाले कई करतब शो में शामिल है जिसे खूब सराहा जा रहा है. समाज में जागृति लाने के अभियान में लगे जादूगर सिकंदर की यही खासियत लोगों की पसंद बन गई है । जादूगर के प्रवक्ता मदन भारती और प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह के अनुसार शो में दर्शको की भारी भीड़ उमड़ने लगाी है जिसमे महिला दर्शको की संख्या भी खूब होती है. यहां रोजाना दो शो 4 बजे और 7 बजे से होता है. रविवार को तीन शो 1बजे, 4 बजे और 7बजे से प्रारंभ होता है और शो की टिकट हॉल पर बने टिकट काउन्टर से या ऑनलाइन www.jadugarsikandar.com से आसानी से लिया जा सकता है. किसी भी दिन का एडवांस टिकट भी बुक कराए जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button