FeaturedJamshedpurJharkhand
बंगबंधु नॉर्थ जोन की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
जमशेदपुर। रविवार को मांगों में बंगबंधु नॉर्थ जोन की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन मानगो नगर निगम के अभियंता सुरेश यादव के साथ संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया। इस शिविर में नेत्र की जांच कर मरीजों को एक समय दिया गया है जिनका मोतियाबिंद है उनका ऑपरेशन होगा। इस जांच शिविर में 89 लोगों ने नेत्र जांच करवाया एवं 19 लोगों की मोतियाबिंद निकली जिनका पूर्णिमा नेत्रालय में 7 अगस्त को मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। इस मौके पर इंद्रजीत घोष, राजेश राय, विनोद दे, अपर्णा गुहा, आनंद लाल कुंडू, पथिक सेन, सुकुमार कुंडू एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।