FeaturedJamshedpurJharkhandNational
15 अगस्त को साकची अग्रसेन भवन में मनेगा जीण माता का सिंघारा एवं झूलन उत्सव
जमशेदपुर। शहर की धर्मिक संस्था श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर द्वारा साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में आगामी 15 अगस्त मंगलवार को जीण माता का सिंघारा एवं झूलन उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। साकची अग्रसेन भवन में दोपहर 03.30 (साढ़े तीन बजे) से मां भवानी जीण शक्ति का मंगल पाठ और साथ ही संध्या में भजनों की अमृत वर्षा होगी। यह जानकारी रविवार को संस्था के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल एवं संस्थापक शंभू खन्ना ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने आगे बताया कि मंगलपाठ का वाचन करने हेतु कोलकात्ता से आमंत्रित कलाकार रितेश बरनवाल एवं सीतु राजस्थानी आ रही हैं। शहर के प्रसिद्ध गायक महावीर अग्रवाल मुन्ना भजनों की अमृत वर्षा करेंगें। कोलकात्ता के कारीगरों द्धारा फूलों से माता का भव्य दरबार सजाया जायेगा।