जर्मनी के बर्लिन में समर ओलंपिक वर्ल्ड गेम में विजेता को झामुमो ने किया समानित
इन खिलाड़ियों ने झारखंड प्रदेश का नाम किया रोशन : बाबर खान
खिलाडियों को झारखंड सरकार अच्छे ट्रेनिंग दी तो दुनिया में झारखण्ड का शान बड़ेगा बदरूद्दीन
जमशेदपुर। जर्मनी के बर्लिन में 17 जून से 25 जून 2023 को हुए ओलंपिक वर्ल्ड गेम में विजयतों को झामुमो ने अभिनंदन कर समानित किया गया। इस मौके पर वेट लिफ्टिंग में बोरोंज मेडल जितने वाली सामिया परवीन को बस्ती वासियों ने जम कर स्वागत किया और बधाई दी।
फूल के बुके और साल देकर माला पहना कर समानित किया गया। वहीं रितेश कुमार को बदमेंटन में एक गोल्ड एक सिल्वर मेडल मिला। इंदु प्रकाश को साइकिलिंग गेम में एक गोल्ड एक सिल्वर मेडल मिला।
पूनम कुमारी को बेडमेंटेन में गोल्ड मेडल मिला।
सभी ओलंपिक विजयताें के कोच शतीबीर सिंह सोहटा को भी उपस्तीत लोगों ने अभिनंदन कर समानित किया। खेलाडियों को समनित करते हुए। बाबर खान शेख बदरुद्दीन ने कहा के इन खिलाड़ियों ने देश के साथ साथ झारखण्ड राज्य का भी नाम रोशन किया है। इन खिलाड़ियों के बढ़ते मनोबल आने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छा संकेत है। टाटा कंपनी को बधाई देते हुए सभी नेताओं ने कहा कंपनी के प्रति हम सभी आभारी है जिन के प्रयास से बच्चे अपने खेल को दिखा दिया । और हेमंत सरकार और खेल मंत्री हाफिजुल हसन अंसारी ऐसे खिलाड़ियों को झारखण्ड में अच्छे ट्रेनिंग सेंटर पर भेजेगी तो ये खेलाडी दुनिया में झारखंड का नाम रोशन करेंगें।
इस मौके पर प्रमोद लाल पिंटू लाल सैयद जफर अमीन जैदी सरफराज हुसैन, फयाज खान परवेज इराकी एजाजुल हक बारी अंसारी शेख अलाउद्दीन शेख अजहरुद्दीन शेख शर्फुद्दीन शेख शबुद्दीन शबाना प्रवीन के साथ कई प्रमुख लोग उपस्तित थे।