नवीन कला केंद्र की ओर से कबूम धूम मचा ले का फाइनल नवंबर में होगा
जमशेदपुर : नवीन कला केंद्र की ओर से नृत्य, गायन व चित्रांकन प्रतियोगिता का मेगा आयोजन ‘काबुम धूम मचा ले’ किया जाएगा, जिसका फाइनल नवंबर में होगा। इस हेतु आज बिष्टुपुर के मिलानी हॉल में नृत्य व गायन हेतु प्रतिभागियों का ऑडिशन लिया गया। चित्रांकन के इच्छुक प्रतिभागियों का ऑडिशन आगामी 6 अगस्त को होगा। इस ऑडिशन में शहर के अलावा रांची, कोलकाता व आसपास के क्षेत्र के 470 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। फिनाले में विजेताओं में 2 लाख की राशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान किये जाएंगे। ऑडिशन में तीन तीन आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। केन्द्र की निदेशक मोनिका घोष ने बताया कि बारिश की वजह से कई बच्चे आज के ऑडिशन से वंचित रह गये हैं, उनके लिये आगामी सितंबर माह में पुन: तीनों प्रतियोगिता के लिये ऑडिशन होगा। मोनिका ने बताया कि आगामी ऑडिशन 13 अगस्त को पुरुलिया में होगा। इसके अलावा रांची, घाटशिला व राउरकेला में भी ऑडिशन होगा।
ऑडिशन का विधिवत शुभारंभ समाजसेवी अपर्णा गुहा ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से उनमें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इस दौरान निर्णायक के रुप में संजय, एचपी मुखी, श्रेया पाल, देवश्री चौधरी आदि शामिल थीं। समारोह में केन्द्र के बच्चों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति आकर्षक ढंग से की, जिसमें प्रत्युषा घोष, ईशान, श्रेया पांडे, सात्विक, श्रेयांश, अदिति, आदित्य व परिधि ने अपना परफॉर्मेंस दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्र के सुरोजित, विशाल, शशि, राज, सचिन, प्रेम सहित कई सदस्यों का सहयोग रहा।