टाटा नगर रेलवे द्वारा सेफ्टी सेमिनार का हुआ आयोजन
जमशेदपुर;टाटानगर रेलवे स्टेशन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में रेलवे द्वारा सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें ऑपरेटिंग और सिग्नल डिपार्टमेंट ने अपनी अहम भूमिका निभाई,इस सेमिनार में मुख्य रूप से स्टेशन मास्टर, टेक्नीशियन एसएससी शामिल हुए, वर्तमान समय में नई नई टेक्नोलॉजी रेलवे के क्षेत्र में आ रही है सेफ्टी के मद्देनजर इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किस प्रकार से करना है किस प्रकार से 100% सेफ्टी का ध्यान रखते हुए काम हो इस पर मुख्य रूप से सभी ने विभिन्न जानकारियों को साझा किया, सेमिनार में शामिल हुए रेल कर्मचारियों ने सेफ्टी से संबंधित अपने अपने प्रश्न को विशेषज्ञों के समक्ष रखा जहां उनके हर सवालों का जवाब विशेषज्ञ द्वारा दिया गया जानकारी देते हुए स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार ने कहा कि ऑपरेटिंग और सिग्नल डिपार्टमेंट के द्वारा सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया है जिस पर सेफ्टी से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया