पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किए गए मिसाईल मैन डॉ. कलाम
चाईबासा : कांग्रेस भवन , चाईबासा में गुरुवार को महान वैज्ञानिक एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गई । भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के तस्वीर पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन किया गया । कांग्रेसियों ने डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के व्यक्तित्व उनके जीवन उनकी शिक्षा एवं संदेश पर परिचर्चा किया । कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम ना सिर्फ एक महान वैज्ञानिक प्रेरणादायक नेता थे बल्कि अद्भुत इंसान भी थे चमत्कारिक प्रतिभा के धनी अब्दुल कलाम का व्यक्तित्व इतना उन्नत था कि वह सभी धर्म जाति एवं संप्रदायों के व्यक्ति नजर आते थे । वह एक ऐसे भारतीय थे जो सभी के लिए एक महान आदर्श बन चुके है । डॉ. कलाम एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे भारत की अत्याधुनिक रक्षा तकनीक के पीछे एक मजबूत ताकत बनकर उसे साकार करने का श्रेय डॉ. कलाम को जाता है। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजीत यादव , जिला महासचिव कैरा बिरुवा , सचिव जगदीश सुंडी , संतोष सिन्हा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , इम्तियाज खान , राफेल बांकिरा , बिशन जोंको , सन्नी रॉबर्ट अंथोनी , संदीप कुमार महतो , मांझी जोंको ,
विजय सिंह तुबिद , अनिल दास , सत्यन्त कुमार बरजो , राजू कारवा , सुशील कुमार दास , ब्रज मोहन देवगम
आदि उपस्थित थे ।