FeaturedJamshedpurJharkhandNational
धर्मेन्द्र सोनकर ने डीसी से की कदमा सती घाट के निकट पूर्ववर्ती गेट नंबर 2 को खोलने की मांग
जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर द्वारा एसीसी फ़्लैट्स कदमा सती घाट मरीन ड्राइव से सटे पूर्ववर्ती गेट नंबर दो को पुनः खोलने एवं निकटवर्ती शनि मंदिर से जुस्को द्वारा मंदिर में अतिक्रमण निर्मित अवरोध हटाने के संदर्भ में उपायुक्त को बस्ती वसीयो के साथ ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र सोनकर बब्लू झा,अमित दुबे राइस रिज़वी छाबबं, राजा सिंह, अजितेश् उज्जैन शशि प्रसाद पूनम देवी इंदु देवी उषा देवी पार्वती देवी कुंती देवी नंदा देवी प्रियंक देवी सुनैना देवी मीना देवी पुष्पा देवी सावित्री देवी, एवं सैकड़ों की संख्या में बस्ती वासी उपस्थित रहे।