FeaturedJamshedpurJharkhand

राकेश्वर पांडे गोलमुरी क्लब कर्मचारीयों के यूनियन के अध्यक्ष चुने गए


जमशेदपुर । मंगलवार कि दोपहर गोलमुरी क्लब में कर्मचारियों की आम सभा श्री मनोहर कालिंदी मेंबर होटल कैंटीन एंड रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन यूनिट गोलमुरी के देखरेख में की गई। कंडोलेंस के पश्चात यूनियन का चुनाव प्रारंभ किया गया जिसमें कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से श्री राकेश्वर पांडे श्री बीके डिंडा और श्री ददन सिंह को कोआपट किया। फिर सर्वसम्मति से श्री राकेश्वर पांडे को अध्यक्ष, श्री बीके डिंडा को सह- अध्यक्ष और श्री ददन सिंह को महासचिव चुना ,कमेटी मेंबर के चुनाव में श्री गगन कुमार सिंह, श्री बिरजू नाग ,श्री मनोहर कालिंदी, मोहम्मद इरशाद और मनीष सिंह निर्वाचित हुए सभी लोगों ने क्लब की प्रगत के साथ-साथ कर्मचारियों की भी उन्नति की बात की ।धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button