DevgharDumkaFeaturedJharkhand

19 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आज से मलमास पुरूषोत्तम मास प्रारंभ,पुरूषोत्तम मास 18जुलाई से 16 अगस्त तक

दुमका – राजकीय श्रावणी मेला 2023के अवसर पर 19 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पवित्र सावन मास के बीच मलमास पुरूषोत्तम मास का संयोग लगा है । इसके साथ ही 18जुलाई से ही बंगला श्रावणी मांस का भी प्रारंभ हो गया है । मलमास पुरूषोत्तम माह व बंगला श्रावण 16अगसत तक चलेगा ।मलमास समापन के उपरांत 17 अगस्त से 31अगसत तक पुनः श्रावण माह का दुसरा पखवारा निरंतर चलेगा । धार्मिक मान्यता के अनुसार पुरूषोत्तम माह का विशेष महत्व है । कल श्रावण की दुसरी सोमवारी थी जिस कारण बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई । आज भी सुबह से मंदिर में कांवरियों की काफी भीड़ देखी जा रही है ।

Related Articles

Back to top button