FeaturedJamshedpur
आरव का जन्मदिन दादा-दादी और नाना-नानी ने बड़े ही धूमधाम से मनाया
घाटशिला। मनिंदर सिंह और राजविंदर कौर के बेटे आरव सिंह के 6 वा जन्मदिन घाटशिला स्थित दाहिगोड़ा आवास पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दादा जसविंदर सिंह, दादी बच्चन कौर, नाना ज्ञान सिंह नानी हरभजन कौर, ताऊजी गुरप्रीत सिंह, ताइजी मिथिलेश सिसोदिया, मामा मंजीत सिंह, मामी सिमरनजीत कौर, चाचा रविंद्र सिंह सोहल ने आरव सिंह को ढेर सारी बधाइयां दी। मौके पर केक कटिंग हुआ और एक से बढ़कर एक व्यंजन का परिवार वालों और अतिथियों ने आनंद उठाया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में खूब मस्ती की और झूले।