FeaturedJamshedpurJharkhand

बच्चों में बौधिक विकास के लिए कहानी सुनो कार्यक्रम की हुई शुरुआत : मनोज मिश्रा


जमशेदपुर । शिक्षप्रद कहानियाँ बच्चों के मन मस्तिष्क मे गहरा प्रभाव छोड़ती है। कहानियां कई कई बार जीवन मे टर्निंग पॉइंट का काम करती है। उक्त बाते रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने छाया नगर मे आयोजित कार्यक्रम कहानी सुनो के उदघाटन भाषण मे बतौर मुख्य अतिथि कहीं। रोटी बैंक ने बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए कार्यक्रम कहानी सुनो की आज से शुरुआत की है, जिसमे ज्ञानवर्धक एवं शिक्षाप्रद कहानियो के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना एवं उनमे बौद्धिक क्षमता का विकास करना है शामिल है। कार्यक्रम कहानी सुनो हर रविवार को छाया नगर मे आयोजित किये जायेंगे। कहानी सुनो कार्यक्रम मे कहानी सुनाने के लिए मुख्य किरदार के रूप मे एमबीए सुभश्री दत्ता ने काफ़ी आकर्षक एवं मनोरंजक तरीके से बच्चों को मुंशी प्रेमचंद की कहानी से बांधे रखा। कार्यक्रम के दौरान कहानी पर आधारित 10 क्विज किये गए | सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी बच्चों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ कहानिकार सुभश्री दत्ता, मानव राय चौधरी, अनिमा दास, सलावत महतो, रीना दास, अंजू दास, सोमवारी, मंजू शर्मा, लखी, ईशा, नंदिनी, नेहा, रानी, अनिशा, कृष्णा, गणेश सहित काफ़ी संख्या मे बच्चों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button