FeaturedJamshedpurJharkhand

अंसार खान के नेतृत्व मे मानगो नगर निगम को (3) सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया

जमशेदपुर । झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में गुलाब बाग बस्ती वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी सुरेश यादव को (3) सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गयाl अंसार खान ने सुरेश यादव को बताया गुलाब बाग फेस टू में रोड और नाली पास होने के बावजूद भी अभी तक रोड का काम नहीं किया गया हैl बारिश होने के कारण लोगों को बस्ती में आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैl बस्ती में रोड को तुरंत बनवाने का काम किया जाएl दूसरी ओर गुलाब बाग फेस 1 फेस टू और मानगो क्षेत्र में कुछ जगह पर बिजली पोलों पर लाइट लगा हुआ नहीं है वहां पर न्यू लाइन लगाया जाएl और कुछ दिन पहले बजाज कंपनी की न्यू लाइन लगाया गया थाl बहुत लाइट खराब हो चुकी हैं उन्हें बनाने के लिए इलेक्ट्रीशियन को भेजा जाएl सुरेश यादव ने कहा गुलाब बाग फेस टू में इसी हफ्ते से रोडो को बनवाना काम शुरू कर दिया जाएगाl और दो-तीन दिन में नाली के नापी लेकर उसे पास करके नाली का भी काम करा दिया जाएगाlकरा और स्ट्रीट लाइटों को कल से जो खराब पड़ी हुई है उन्हें बनाने का काम किया जाएगाl और नहीं लाइट अभी नहीं आया है कंपनी को लेटर लिखा गया है लाइट आने पर सभी जगहों पर नया लाइट लगाया जाएगाl ज्ञापन सौंपने में समाजसेवी कार्यकर्ता दानिश परवेज, बलदेव सिंह, रोशन आरा, गुलशन बेगम, निजामुद्दीन, मोहम्मद रियाज, नूरुजमा, मोहम्मद शमशी मोहम्मद आकिब , मोहम्मद अजहर अली, आजम खान, शिवम, आदिल खान आदि मौजूद थेl

Related Articles

Back to top button