प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर” विद्यालय में ‘दादा-दादी नाना-नानी समारोह’ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
"जिंदगी को बदल देते हैं, उनके अनुभवी सलाह नाना-नानी, दादा-दादी बड़ा ही करते हैं हमारी परवाह "
जमशेदपुर । शनिवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ में ‘दादा-दादी/नाना-नानी सम्मान समारोह’ आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री शशि शेखर सिंह (भूतपूर्व एच.आर टाटा स्टील), प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय एवं समारोह में शामिल हुए। दादाजी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय की कक्षा प्रथम की बहनों द्वारा प्रातः स्मरण, कक्षा उदय की छोटी-छोटी बहनों द्वारा स्वागत नृत्य, कक्षा प्रभात के भैया/बहनों द्वारा मनमोहक नृत्य एवं द्वितीय की बहनों द्वारा आकर्षक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथि से परिचय कराते हुए जीवन में दादा-दादी/नाना-नानी के महत्व को बताया।दादा-दादी एवं नाना-नानी के लिए आकर्षक एवं मनोरंजक खेल आयोजित किए गए। विजेता प्रतिभागी श्री विश्वनाथ साहू (दादाजी,प्रिया कुमारी कक्षा चतुर्थ) और मीना देवी (दादीजी, ईशाना कक्षा पंचम)को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने कहा – ‘दादा-दादी/नाना-नानी’ की कहानियों ने बच्चों को बहुत कुछ सीखाया है, आंखें कमजोर थी पर सही रास्ता दिखाया है, शरीर में ताकत नहीं थी हमें लड़ने का हौसला बढ़ाया है, जीवन का हर पाठ हमें पढ़ाया है। प्रभारीआचार्या सुमन लकडा दीदी जी एवं शिशु वाटिका प्रमुख बबिता दीदी जी के नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित थे।