FeaturedJamshedpurJharkhand
सरदूल ऑटो वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा डीसी को ज्ञापन दिया गया।
कुलदीप चौधरी जमशेदपुर;मामला यह है विगत 50 वर्ष से सरदूल ऑटो वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड रोड नंबर 12 जवाहर नगर मांगो जमशेदपुर में या कंपनी स्थित है तकरीबन 500 मजदूरों वहां पर काम करते हैं। कंपनी में जो मजदूर काम कर रहे हैं उन लोगों का कहना है आए दिन आए सामाजिक तत्वों द्वारा डर का माहौल बना हुआ है।
उन लोगों का कहना है पिछले कई महीनों से भू-माफिया और सामाजिक तत्व मिलकर ना सिर्फ मालिक को मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं ,उन लोगों की नजर कंपनी की जमीन पर है ,आए दिन हमें धमकी मिलती है कि कंपनी बंद कर दो ऐसे में हम सबके लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। इसी क्रम में सरदूल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने डीसी को ज्ञापन दिया।