FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला योजना समिति की बैठक

उप विकास आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद, विकास से जुड़ी कई योजनायें स्वीकृत

जमशेदपुर । समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित हुई । उपायुक्त ने माननीय सांसद, विधायकगण एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में समिति के सदस्यों के साथ चर्चा कर जनसमुदाय को लाभान्वित करने वाले 50 से ज्यादा योजनाओं के चयन पर अपनी मुहर लगाई तथा योजना से जुड़ी विस्तृत विभागीय रिपोर्ट मिलने के बाद स्वीकृति देने की बात कही । 18 योजनाओं को घटनोत्तर स्वीकृति भी प्रदान की गई । उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी श्री संजय कुमार, एसओआऱ श्री दीपू कुमार, डीपीओ श्री अरुण द्विवेदी, डीपीआरओ डॉ रजनीकांत मिश्रा समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे। चयनित योजनाओं में पुलिया, आंगनबाड़ी केन्द्र, पीसीसी सड़क की योजनायें प्रमुख रहीं । बैठक में पथ का निर्माण व मरम्मती, नाला, गार्डवाल निर्माण व चेकडैम निर्माण आदि से संबंधित प्राप्त प्रस्तावों पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। कुछ आवासीय विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण संबंधी प्रस्ताव पर समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मनरेगा अंतर्गत बायो फेंसिंग कराया जाएगा । कुछ स्कूलों में बोरिंग होने के बावजूद पानी की समस्या उत्पन्न होने को लेकर उपायुक्त द्वारा भूजल संचयन से जुड़ी योजनाओं को प्रमुखता से लेने का निर्देश दिया गया ।

जिले में 15 पंचायत भवनों का निर्माण किया जाना है । उपायुक्त द्वारा 7 पंचायत भवनों का निर्माण अनाबद्ध निधि से कराने तथा अन्य 8 पंचायत भवन जो रेलवे या आवास बोर्ड के क्षेत्र में पड़ते हैं वहां क्वार्टर का अधिग्रहण करते हुए पंचायत भवन संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया । डीएसई से मर्ज किए गए स्कूलों की सूची मांगी गई ताकि रिक्त पड़े भवनों में आंगनबाड़ी केन्द्र एवं लाइब्रेरी का संचालन किया जा सके। सभी बीडीओ को प्रखंड मुख्यालय में लाइब्रेरी के स्थापना हेतु भवन, कमरा चिन्हित करने का निदेश दिया गया । उपायुक्त ने कहा कि लाइब्रेरी के लिए आधारभूत संरचना प्रखंड उपलब्ध करायें, किताब, बेंच-टेबल तथा लाइब्रेरी के लिए अन्य आवश्यक चीजें जिला से उपलब्ध कराया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button