सिंह फिल्म प्रोडक्शन समाज के कुरीतियों को दिखला समाज में परिवर्तन लाने के लिए संकल्पित
जमशेदपुर । सिंह फिल्म प्रोडक्शन अपने गीत और फिल्म के माध्यम से समाज के कुरीतियों को दिखला कर और उसमें सुधार लाकर नव युवकों में नयी प्रेरणा लाकर समाज में परिवर्तन लाने के लिए संकल्पित होकर काम कर रहा है इसी सन्दर्भ में आज दिनांक ०२ ०७ २०२३ को एक एलबम का सूटिंग मानगो स्काई लाक फ्लैट में हुआ जिसमें दिखलाया गया है कि दहेज के लिए कैसे लड़कियों को प्रताड़ित किया जाता है और जलाया जाता है लेकिन इस एलबम दिखलाया गया है कि जलाने के अन्तिम क्षण में लडका अपने उत्तरदायित्व के लिए बाध्य हो जाता है और पूरे परिवार का विरोध कर पत्नी को जलने से बचा लेता है और कहता है कि जिस मां बाप ने २५ साल तक लड़की को पाल पोस कर मेरे हाथ सौप दिया उससे बडा दहेज क्या हो सकता है इसमें मुख्य पात्र में प्रीति कौर अनिता सिंह मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव विकेश तीवारी सरोज सिंह आर कुमार अर के रानी मृगांक ने पार्ट अदा किया मेक आप मैन सोम और कैमरा मैन सोलेमन ने अहम भूमिका निभाई एलबम का डाईलाक और गीत प्रोडक्शन के प्रोपराइटर शिव पुजन सिंह द्वारा लिखा गया है