FeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर तुलसी भवन में एक भागवत ऐसी भी का आयोजन 8 से 14 जुलाई तक

जमशेदपुर। झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वधान और मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर के आतिथ्य में सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 08 से 14 जुलाई तक बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में होने जा रहा हैं। इसकी सफलता के लिए मारवाड़ी महिला मंच की सदस्या तोर-शोर से तैयारियां में लगी हुई हैं। कथावाचक परम श्रद्धेय सीताराम शास्त्री जी हरिद्वार के पास स्थित सुखताल से आ रहे हैं, जो व्यासपीठ से रोजाना दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे कथा का प्रवचन करेंगें। यह जानकारी गुरूवार को मारवाड़ी महिला सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मजू खंडेलवाल एवं प्रेस प्रभारी सुशीला खीरवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होने बताया कि मारवाड़ी महिला मंच ने इस भागवत कथा का नाम रखा हैः- एक भागवत ऐसी भी। यह नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि महिला मंच का वर्तमान सत्र आध्यात्मिक सत्र है। इस दौरान जितने भी राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक प्रकल्प है उनको भी इस भागवत में सम्मिलित किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रतिदिन संस्था को कोई न कोई प्रकल्प दर्शाया जाएगा। जैसे कृष्ण जन्मोत्सव के दिन बाल विकास के तहत स्कूल के 100 बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्री एवं मिठाई का वितरण किया जाएगा। रुक्मणी विवाह के दिन 2 कन्याओं के विवाह के लिए आवश्यक सामग्री समेत उपहार स्वरूप नगद सहयोग राशि दी जाएगी। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत 2 महिलाओं को सिलाई मशीन दी जाएगी जिससे वे अपना जीविकोपार्जन कर स्वावलंबी बन सके। राधा जन्मोत्सव के दिन कन्या पूजन के अंतर्गत 11 नवजात कन्या का पूजन एवं उनकी माताओं को सम्मानित कर उन्हें उपहार दिया जाएगा। पर्यावरण प्रकल्प के तहत यह निर्णय लिया गया है कि जितने भी अतिथि गण रहेंगे उन्हें विभिन्न तरह के पौधों से सम्मानित करेंगे। एकादशी के दिन गोदान करेंगे। संस्था का एक प्रकल्प है अंगदान, देहदान, नेत्रदान एवं इसके अंतर्गत वर्तमान सत्र 2020-2022 में जिन लोगों का जमशेदपुर में नेत्रदान हुआ है उनके परिवार वाले, डॉक्टर्स एवं रोशनी संस्था को सम्मानित किया जाएगा। अंगदान के तहत अपनी धर्मपत्नी स्नेहलता चौधरी का अंगदान करवापे वाले अमन चौधरी को सम्मानित किया जाएगा। 74 बार रक्तदान करने वाली चाईबासा की निशा केडिया को रक्तदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस भागवत कथा में मंच की सभी सदस्यों समेत समाज के गणमान्य लोगों का तन मन धन से सहयोग मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button