साकची में प्रीमियम लाउंज और कैफे का शुभारंभ, विधायक ने किया उदघाटन
जमशेदपुर। साकची स्ट्रेट माइल रोड मेडिकल लाईन स्थित सेंटर एवेन्यू टावर के तीसरे एवं चौथे तल्ले पर रविवार 25 जून को शिज़्की नामक प्रीमियम लाउंज और कैफे (एसी रेस्टोरेंट) का शुभारंभ हुआं। इसका विधिवत उदघाटन विधायक सरयू राय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर शिज़्की रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर श्रवण देबूका और सुमित कुमार देबूका ने बताया कि शिज़्की, एक जापानी शब्द है जिसका मतलब होता है एक सुखद जगह। इस दो तल्ले रेस्टोरेंट में एक साथ आराम से 60 लोगों को बैठने की व्यवस्था हैं। यहां पर काउंटी पार्टी, किटी पार्टी, बर्थ डे पार्टी, एनिवर्सरी पार्टी भी आराम से की जा सकती हैं। इसके लिए यह रेस्टोरेंट उपयुक्त स्थान हैं। उन्होंने बताया कि इस रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों को मायानगरी मुंबई की तरह नाइटलाइफ़ का अनुभव होगा। उन्होंने उचित मूल्यों पर लजीज शाकाहारी व्यंजनों की बेहतरीन क्वालिटी देने का वादा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में शिज़्की रेस्टोरेंट शहर में अपनी अलग पहचान बनायेगा, क्योंकि कस्टमर की संतुष्टि ही उनका विश्वास होगा। पार्किग से संबधित सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि साकची आमबगान मैदान और मेन रोड़ स्थित पार्किग में वाहन खड़ा किया जा सकता हैं। मौके पर प्रमुख रूप से लक्षमी नारायण देबूका, पुरूषोत्तम अग्रवाल, उत्तमचंद देबूका, उमेश शाह, अशोक गोयल, सुबोध श्रीवास्तव, कौशाल अग्रवाल, रामगोपाल रूंगटा, विनोद चेतानी, विमल देबूका, महेश अग्रवाल, सीताराम देबूका, दीनबंधु अग्रवाल, रवि भौतिका, मनीष जोशी, जीतेन्द्र देबूका, रामू देबूका आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।