लोहरदगा मे बालू कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 5 ट्रैक्टर जप्त, सात आरोपी गिरफ्तार, गए जेल
लोहरदगा मे बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार के निर्देश पर चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के तहत गिरफ्तार सात नामजद आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। छापामारी में अवैध बालू लदा पांच ट्रैक्टर व 1200 सीएफटी अवैध डंप बालू जब किया गया था। मामले पर सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि सदर थाना में दो प्राथमिकी दर्ज किया गया है। सदर थाना कांड संख्या 167/20 23 में झारखंड लघु खनिज समानुदान अधिनियम 2004 के तहत आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है इस कांड में सदर थाना क्षेत्र के हरमू गांव निवासी कोनदे उरांव का पुत्र जितवाहन उराव (23), सुखदेव उरांव का पुत्र अभिषेक उरांव (19), रघु टोली निवासी बंदे उरांव का पुत्र सतीश उरांव (24), सुकरु टोप्पो का पुत्र शंकर टोप्पो (22), कन्हाई लोहरा का पुत्र अजय लोहरा( 21), झुरिया करमटोली निवासी विरिया उरांव का पुत्र धर्मवीर उरांव (22) एवं तूफान उरांव का पुत्र अरुण उरांव(19) को नामजद आरोपी बनाकर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि, शहरी क्षेत्र के चेकनाका के निकट अवैध बालू डंप करने के मामले में भूमि मालिक अजय साहू के विरुद्ध सदर थाना कांड संख्या 168 / 2023 दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि बालू के अवैध कारोबार को नियंत्रण करने के लिए खनन विभाग और पुलिस टीम लगातार छापामारी अभियान चला रही है। विशेष छापामारी अभियान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा चला गया था।