FeaturedJamshedpurJharkhand

भीषण गर्मी को देखते हुए पंछियों के लिए मिट्टी का वर्तन का हुआ वितरण

जमशेदपुर । स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लगातार दो दिनों से भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए छत के ऊपर पानी रखने के लिए मिट्टी के बर्तन लोगों को निशुल्क बांट रहे हैं कमेटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया। महासचिव कमलजीत सिंह ने बताया कि अभी तक 175 मिट्टी के बर्तन बांटे जा चुके हैं और आगे भी बांटने का क्रम जारी रहेगा। इसके अलावा सरकारी नियमों के तहत वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन फार्म 22 लोगों द्वारा भरे गए हैं। फार्म भरने में सहयोग कर रहे झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अभी एक सप्ताह तक पेंशन फार्म भरवाने में सहयोग करेंगे। उसके बाद इन सभी फार्म को अंचलाधिकारी अमित कुमार को सोप कर आगे की कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने बताया इस संबंध में अंचलाधिकारी से बात हो चुकी है। वह भी सहयोग कर रहे हैं। सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया की गौशाला चौक पर भी मिट्टी के बर्तनों को बांटा जाएगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान मोहन सिंह भाटिया, प्रधान महेंद्र पाल सिंह महासचिव कमलजीत सिंह, सीनियर मीत प्रधान नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, मुख्य सलाहकार हरदीप सिंह, सतपाल सिंह राजू, सतवीर सिंह, रविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, नरेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, चंचल सिंह महाराजा रणजीत सिंह सेवा दल एवं सीख स्त्री सत्संग सभा की राजेंद्र कौर एवं रविंदर कौर सहयोग कर रहे है।

Related Articles

Back to top button