जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में जमशेदपुर की बिगड़ती विधि व्यवस्था और थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में सभी थाना क्षेत्रों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की.
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में जमशेदपुर की बिगड़ती विधि व्यवस्था और थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में सभी थाना क्षेत्रों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की.
बैठक में मंडल अध्यक्षों ने अपने मंडल अंतर्गत घटित हुई अपराध की घटनाओं की जानकारी दी जिसमे मुख्यत: चोरी, छिनताई, लूट, अड्डाबाजी, नशाखोरी सहित अन्य संगीन अपराध शामिल है. मंडल अध्यक्षों ने बताया कि घटनाओं के बारे में थाना को सूचित करने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती केवल शिकायत के आधार पर खानापूर्ति कर दी जाती है.विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर में पिछले कई दिनों से पुलिस के रवैये और प्रशासनिक कार्रवाई में कमी की बात सामने आ रही है इसलिए यह बैठक बुलानी पड़ी. जमशेदपुर शहर में देखा गया है कि एक ही तरह का अपराध बार-बार होता है. लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में सक्रिय होकर कार्य नहीं करती है. श्री राय ने कहा कि शहर में चोरी, छिनतई, लूट, अड्डाबाजी, नशाखोरी, अवैध बालू खनन करने वाले गिरोह सक्रिय है. गिरोह के संचालक जब तक पकड़े नहीं जाते तब तक अपराध में अंकुश नहीं लगेगा. श्री राय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने मंडल क्षेत्र में घटित हो रही अपराध की घटनाओं और वर्तमान में चल रहे अनैतिक कार्यों की सूची बनाए और सभी मामलों में पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई और क्या नहीं की गई, इसे लेकर जमशेदपुर जिला के एसएसपी को ज्ञापन सौपें. यदि इसके बावजूद विधि-व्यवस्था के कार्यों में सुधार नहीं हुई तो वृहत आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी.