FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त को आदिपुरुष फिल्म को बैन करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया

जमशेदपुर । उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्रण को इस फिल्म में गलत ढंग से पेश करने के साथ भाषा के फुहडपन को प्रदर्शित किया गया है। यह vfx तकनीक से बनी फिल्म है जो बच्चों के लिए बनाई गई है। जिससे बच्चे, हिन्दु जनभावना और सभ्य समाज की आस्था और भावना को ठेस पहूंच रहा है। मर्यादापुरुषोत्तम राम भगवान जो समाज में रहने, जीने, बोलचाल, मर्यादा और शालीनता के प्रतिक थे उसके विपरीत उनकी मर्यादा और शालीनता का हनन फिल्म में फुहडपन माध्यम से किया गया है। यह हमारी सभ्यता और संस्कृति को बदनाम करने की साजिश के तहत लाया गया है। इसमें तथ्यों के साथ भी छेड़छाड़ की गई है जिससे हिन्दूजनमानस आक्रोशित है। यह फिल्म हिन्दू देवताओं का अपमान फुहडपन के साथ प्रदर्शित किया गया है जिससे दर्शकों में काफी आक्रोश है।
अतः आपके माध्यम से सरकार से विनम्र निवेदन करना चाहते हैं कि इस आदिपुरुष फिल्म को बैन किया जाए। अजय मंडल , राज नारायण यादव , शशि कुमार , मुकेश झा ,रोहित मिश्रा , धर्मेंद्र यादव , नवनीत मिश्रा , अभिजीत , चंदन कुमार एवं अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button