Uttar pradesh

अलीगढ़ समाचार:चंडौस नपं के बोर्ड मेें 20 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर मुहर, पर नहीं है आय का स्रोत

राजेश कुमार झा नई दिल्ली

चंडौस नगर पंचायत की बोर्ड की पहलह बैठक में मोजूद सांसद सतीश गौतम,चेयरमैन डाॅ. डीएस भारती।  संवा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सोमवार को नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में 20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। हालांकि पहली बार गठित नपं बोर्ड के पास आय के कोई स्रोत नहीं हैं। सभी पास प्रस्तावों पर कार्य के लिए शासन से ही धन की मांग की जाएगी। बोर्ड बैठक में मौजूद रहे सांसद सतीश गौतम ने नपं बोर्ड को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

नपं अध्यक्ष डॉ. धर्म सिंह भारती की अध्यक्षता में आयोजित पहली बोर्ड बैठक में वार्ड सदस्यों ने रामलीला मैदान, बरामदा और द्वार सहित कस्बे में सफाई, पेयजल, प्रकाश, सड़क, जलनिकासी, तालाब, श्मशान घाट के सुंदरीकरण के प्रस्ताव पेश किए गए। सदस्यों ने अपने-अपने वार्डों की समस्या बताते हुए प्राथमिकता पर काम कराने की बात कही।

अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि मुख्य रूप से हैंडपंप, वाटर कूलर, सभी वार्डों में सीसी सड़क, डस्टबिन, गलियों में इंटरलाकिंग कार्य, पेयजल हेतु पाइप लाइन बिछाने, नाला निर्माण के प्रस्ताव वार्ड सदस्यों ने पेश किए। लेखाकर धर्मेंद्र राना, सुल्तान सिंह, रेहान खान, वार्ड सदस्य ऋषि शर्मा, सोनिया सारस्वत, रूबी देवी, सुनीता देवी, वारिश अली, प्रीती सिंह, जयप्रकाश, चयनसुख, विनोद शर्मा, जय शर्मा मौजूद रहे।

शासन से धन मिलते ही शुरू होगा विकास : चेयरमैन

नगर पंचायत के चेयरमैन डॉ. धर्म सिंह भारती ने कहा कि सरकार से बजट मिलते ही नगर पंचायत के सभी वार्डों में तेज गति से विकास कार्य शुरू कराए जाएंगे। सभी योजनराओं को पारदर्शिता से लागू करवाया जाएगा। विकास कार्याें सहित नगर पंचायत में किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button