जमशेदपुर के लोगों में सनातन धर्म के प्रति जबर्दस्त झुकाव : स्वामी सीताराम दास
एक हाथ में माला और एक हाथ में भाला के उद्घोष के साथ तीन दिवसीय भागीरथवंशी आत्मा शांति महायज्ञ संपन्न
जमशेदपुर: एक हाथ में माला और एक हाथ में भाला के उद्घोष के साथ स्वामी सीताराम दास ने तीन दिवसीय भागीरथवंशी आत्मा शांति महायज्ञ के समापन की घोषणा कियें। उन्होंने टाटानगर वासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन धर्म के प्रति यहां के लोगों में सजगता दिखाई पड़ती है। उन्होंने देशभर के लोगों को धर्म , आस्था और गीता के ज्ञान के प्रति संवेदनशील रहने की अपील की। यज्ञ के अंतिम दिन हवन , पूजन एवं गीता पाठ हुआ। बाद में विशाला भंड़ारा में हजारों लोग प्रसाद ग्रहण किये।
कार्यक्रम के दौरान सांसद विद्युतवरण महतो , अमरप्रीत सिंह काले , लॉग बस एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शर्मा , यज्ञ समिति के संरक्षक हरि बल्लभ सिंह आरसी, ए.के. श्रीवास्तव , सुधीर कुमार, अध्यक्ष रमेश कुमार , महासचिव शिवपूजन सिंह , मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ,श्रीमती अनीता सिंह , कन्हैया दुबे , दीपक कुमार , तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसन्नजित तिवारी , दिनेश कुमार सिंह , सतीश सिंह , हंसराज मिश्रा, जमुना तिवारी व्यथित , मंगल सांडिल , डी.डी.त्रीपाठी, रविन्द्र प्रताप सिंह, मनोज मिश्र, रघुनाथ प्रसाद , दिनेश सिंह , उमाशंकर तिवारी ,श्रीमती मुनमुन चक्रवर्ती, श्रीमती डालिया भट्टाचार्यी समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।