FeaturedJamshedpurJharkhand

बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित निशुल्क कांवर यात्रा में 1000 श्रद्धालुओं का जत्था जाएगा सुल्तानगंज

मानगों के अलावा सोनारी और कदमा के भी कांवरिया शामिल रहेंगे जत्थे में : विकास सिंह

जमशेदपुर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन के पावन माह में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से निशुल्क कंवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष 16 जुलाई दिन रविवार को यात्रा मानगो से सुल्तानगंज के लिए रवाना होगी । इस आयोजन में प्रत्येक वर्ष केवल मानगों के ही श्रद्धालु जाया करते थे लेकिन इस वर्ष सोनारी और कदमा के भी कांवरिया निशुल्क कांवर यात्रा में शामिल रहेंगे यह जानकारी संघ के संस्थापक सदस्य भाजपा के नेता विकास सिंह ने मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही । संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विकास सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सोनारी और कदमा के रहने वाले कांवरिया लगातार कांवर यात्रा में शामिल होने के लिए संपर्क करते थे लेकिन तैयारी कम रहने के कारण सोनारी कदमा के लोग वंचित रह जाते थे इस बार व्यवस्था तीन माह पूर्व से ही बनाई जा रही है जिससे लोगों को असुविधा नहीं होगी । विकास सिंह ने कहा पहले ही जाकर समिति के लोगों के द्वारा रास्ते में पड़ने वाले सारे स्थान सुरक्षित कर लिए गए हैं । विकास सिंह ने कहा एक जुलाई से पंजीयन का कार्य आरंभ होगा पहले आओ पहले पाओ के तर्ज में लोगों का पंजीयन किया जाएगा ‌। पूर्व में बाबा बैधनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित कांवर यात्रा में शामिल लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी । 18 वर्ष से कम आयु एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का पंजीयन नहीं किया जाएगा । कोच बस एवं छोटी गाड़ी के माध्यम से कांवरिया सुल्तानगंज जाएंगे । सेवक बम जिसकी संख्या लगभग डेढ़ सौ के करीब रहेगी वह ट्रेन से सुल्तानगंज जाएंगे । पंजीयन किए गए सारे कांवरियों का ड्रेस कोड और आईडी कार्ड होगा उसी आईडी कार्ड से वाहन एवं धर्मशाला में प्रवेश मिलेगा । डॉक्टर के साथ साथ इस बार दो नर्सें भी जत्था में में जाएगी जिससे महिला कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो । विश्राम करने वाले सारे स्थानो में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । फलाहार में रहकर कांवर यात्रा कर रहे कांवरियों के लिए फल की सुविधा संघ के द्वारा दी जाएगी । 17 जुलाई को सोमवार के दिन सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा नदी से जल भरकर कांवरिया देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे पहला पड़ाव असरगंज के शिकारी धर्मशाला में रहेगा ।
विकास सिंह ने बताया वर्ष 2017 से संघ के द्वारा निशुल्क कांवर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है पहली बार तीन बसों से 151 कांवरिया गए थे 2018 में 351 कांवरिया और 2019 में 501 कांवरिया यात्रा में गए थे । 2020 और 2021 में कोविड-19 के कारण यात्रा का आयोजन नहीं किया गया था । पुनः 2022 में 700 कांवरिया बाबा बैधनाथ सेवा संघ की ओर से सुल्तानगंज गए थे इस वर्ष बाबा बैधनाथ की कृपा से 1000 कांवरियों को ले जाने का कार्य किया जा रहा है । विकास सिंह ने कहा किसी प्रकार का शुल्क किसी भी कांवरियों से नहीं लिया जाएगा यात्रा पूरी तरह निशुल्क रहेगी जिसमें शामिल कांवरियों को बस, धर्मशाला, भोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बीमार पड़ने पर ईलाज की उचित व्यवस्था, संघ के द्वारा निशुल्क रहेगी । पंजीयन हेतु श्रद्धालु किशोर वर्मन 08540986994, एवं अरविंद महतो 08210320937 संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं ।आज के संवाददाता सम्मेलन पर मुख्य रूप से विकास सिंह ,किशोर बर्मन, अरबिंद महतो,प्रो यू पी सिंह, मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा, सूरज नारायण, छोटेलाल सिंह, दुर्गा दत्ता ,नागमणि सिंह , संतोष चौहान, संजय सिंह,सुशीला शर्मा,मधु सिन्हा,अजय लोहार, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ,जीतू गुप्ता ,संदीप शर्मा, मधु सिन्हा, प्यारे लाल साहू,राजेंद्र राम, गिरिश सिंह, मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button