FeaturedJamshedpurJharkhand

अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर स्कूलों के आसपास गुटखा और तंबाकू बेचने वालों पर की गई कार्यवाही

जमशेदपुर;अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम जमशेदपुर के निर्देशानुसार आज विभिन्न स्कूल परिसर के आसपास गुटखा तंबाकू बेचने वाले पर कार्रवाई करने हेतु कार्यपालक दंडाधिकारी एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर कदमा बिष्टुपुर एवं साकची थाना क्षेत्रांतर्गत लोयला स्कूल , कदमा डीबीएमएस स्कूल, राजेंद्र विद्यालय स्कूल, मोतीलाल पब्लिक स्कूल, रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल , काशीडीह हाई स्कूल के आसपास विभिन्न दुकानों में छापामारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा एवं तंबाकू पदार्थ जप्त किया गया एवं सभी दुकानदारों पर जुर्माना निरूपित करते हुए कुल ₹2000 जुर्माना वसूल किया गया। विगत कई दिनों से तंबाकू पदार्थ के बिक्री की सूचना स्कूल क्षेत्रों के आस पास प्राप्त हो रही थी ।जिस पर लगातार करवाई भी की गई । आज पुनः निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सामान जप्त कर जुर्माना अधिरोपित करते हुए संबंधित दुकानदारों को चेतावनी दी गई पुनरावृति होने पर नियम संगत दंडात्मक करवाई की जायेगी । इस अभियान में कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष महतो ,सुमित कुमार के नेतृत्व में नगर प्रबंधक जमशेदपुर अ.क्षे.स. रवि भारती , प्रभारी कर दारोगा मनोज कुमार लाल दास, क्षेत्रीय कर्मी प्रकाश भगत, कृष्णा राम, दिलीप बारिक, विनोद तिवारी, गणेश राम के साथ उड़नदस्ता दल के जवान शामिल थे।

Related Articles

Back to top button