डीएवी, सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस, नई दिल्ली के तत्वधान में झारखंड ए जोन क्लस्टर चार, जमशेदपुर संभाग द्वारा तीन दिवसीय शिक्षण जागरूकता
बच्चो में शिक्षा का अलख जगाने के ध्येय से झारखंड ए जोन जमशेदपुर संभाग द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया
सिद्धार्थ पाण्डेय / जमशेदपुर। शिक्षा का अलख जगाने के धेय से डीएवी, सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस, नई दिल्ली के तत्वावधान में झारखंड ए जोन,क्लस्टर चार,जमशेदपुर संभाग अंतर्गत विभिन्न पाँच स्कूलों में डीएवी गुवा,चिड़िया,नोआमुंडी,झींकपानी एवं एन.आई.टी आदित्यपुर (जमशेदपुर) के शिक्षकों की आयोजित तीन दिवसीय 10 जून से 12 जून तक के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग की शुरुआत, डीएवी एन.आई.टी आदित्यपुर, जमशेदपुर के सभागार में सहायक रीजनल ऑफिसर श्री ओपी मिश्रा की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलित कर की गई। दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य में डीएवी चिरिया के एस.के झा, डीए वी झींकपानी के एस.के.पाठक एवं डीएवी बहरागोड़ा के अनूप कुमार खासतौर शामिल हो शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।तीन दिवसीय शिक्षण जागरूकता कार्यक्रम में करीब 200 शिक्षक शिक्षिकाएं लाभान्वित हुए । बच्चों के विकाश के शिक्षण की चिंता से ओत प्रोत सहायक रीजनल ऑफिसर श्री ओपी मिश्रा ने शिक्षको को आदर्श शिक्षा प्रदान करने लिए तथ्यात्मक विचार रख अनुकरणीय शिक्षण युक्तियां शिक्षको को सुझाई. श्री ओपी मिश्रा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान आयोजित सेमिनार के माध्यम से शिक्षकों को शिक्षण प्रक्रिया में स्वाभाविक रूप से लाभ मिलेगा। आगे सहायक रीजनल ऑफिसर श्री ओपी मिश्रा ने शिक्षको को बेहतर शिक्षण के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि वर्गीकृत जोन के आधार पर शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बना प्रशिक्षण दी जाने की प्रक्रिया को अनुबंधित किया गया है जिसका प्रत्यक्ष लाभ प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को मिलेगा । कार्येक्रम की सफलता एवं सञ्चालन में डीएवी एन.आई.टी आदित्यपुर (जमशेदपुर) के शिक्षको का अग्रणी योगदान रहा ।