FeaturedJamshedpurJharkhand

एटक यूनियन कार्यालय आमबगान साकची में झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के एचडीएफसी बैंक कर्मचारी झारखंड यूनीट की बैठक हुई

जमशेदपुर । एटक यूनियन कार्यालय आमबगान साकची में झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के एचडीएफसी बैंक कर्मचारी झारखंड यूनीट की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता उमेश मुखी ने किया जिसमें श्रम विभाग भारत सरकार धनबाद में चल रहे वेतनमान एवं सेवा शर्तों से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श किया गया और यह भी चर्चा किया गया है कि जो मामला श्रम विभाग धनबाद में चल रहा है वह फैसला होने में बहुत देरी हो रही है जब की श्रम विभाग के द्वारा पूरे झारखंड मे एचडीएफसी बैंक के शाखाओं में जो जांच पड़ताल करने का आदेश दिया गया था जिसका जांच रिपोर्ट आज तक नहीं आया है।
इसलिए आज के बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि अपने मांगों के समर्थन में दिनांक 26/06/23 को धरना प्रदर्शन एचडीएफसी बैंक बिस्टुपूर मुख्य शाखा में किया जाएगा
आज के बैठक में विभिन्न शाखाओं से कर्मचारियों ने भाग लिया बिस्टुपूर शाखा से रामदास करूवा, रमेश मुखी, विष्णु मुखी, नंदू मुखी, साकची शाखा से सावन मुखी, शेखर मुखी, रूपेश मुखी,परसूडीह शाखा से राकेश, जुगसलाई शाखा से राकेश मुखी, आदित्यपुर शाखा से संतोष रजक,मानगो शाखा से अमित,कदमा शाखा से निरज, सोनारी शाखा से संतोष मुखी,गमहरिया शाखा से शुभम मुखी, बाराद्वारी शाखा से आकाश करूवा,चेपा पूल शाखा से राजेश पात्रो, आदि कर्मचारी शामिल हुए

Related Articles

Back to top button