ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

चाईबासा में रंगदारी एवं चेन छीनने के दो आरोपी जमशेदपुर में खुलेआम घूम रहे हैं

चाईबासा। चाईबासा में रंगदारी और
छिनतइ के दो आरोपी को सदर थाना की पुलिस एक सप्ताह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकीं है । मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों आरोपी सोनारी के नवलखा बिल्डिंग में रह रहें हैं और यहां खुलेआम घूम रहे हैचाईबासा में मारपीट करने व ₹20000 की रंगदारी मांगने और सोने की चेन छिनने के मामले में सदर थाना में महादेव कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार दीक्षित ने लिखत शिकायत दर्ज कराया है। अभिषेक ने 2 लोगों के खिलाफ 4 जून को मामला दर्ज कराया है मामले में देवेंद्र सिंह और सुजीत साहू के ऊपर आरोप लगाया है दर्ज मामले में बताया गया कि 31 मई 2023 को अभिषेक कुमार दीक्षित बस स्टैंड के पास खड़े होकर अपने दोस्त आशीष यादव के साथ आने के लिए तैयार हो रहे थे। उसी समय एक गाड़ी संख्या जेएच 05 0317 आकर रुकी। दो लोग बाइक से उतर कर पास आए दोनों उसे बस स्टैंड अंदर की ओर ले गए जहां दोनों के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट के नाम पर ₹20000 रंगदारी मांगने लगा जब अभिषेक पैसा देने में असमर्थ बताया तो साथ मारपीट की गई और सोने की चेन छीन लिया गया। इसके बाद अभिषेक कुमार दीक्षित ने सदर थाना में देवेंद्र सिंह और सुजीत कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज किया। दोनों के खिलाफ धारा 341, 323 324, 504, 506, 34 के तहत दोनों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
[08/06, 14:41] Raghubanshmani Singh: Naulakha building saat number road Devendra aur Sujit ka usi mein flat hai

Related Articles

Back to top button