FeaturedJamshedpur

आपदा सहित आम दिनों में भी सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट की भूमिका सराहनीय : डॉक्टर एम तमिलवानन


जमशेदपुर। आजाद नगर थाना परिसर में स्वर्गीय हबीबुल्लाह खान की स्मृति में हुआ पानी घर का भव्य उद्घाटन।आपदा में ही नहीं आम दिनों में भी सेंट्रल रिलीफ एंड वेलफेयर ट्रस्ट की भूमिका एवं सक्रियता सराहनीय एवं प्रशंसनीय है समाज में ऐसी संस्थाओं का होना की एक बड़ी और अहम जरूरत है,उपयुक्त बातें आज आजाद नगर थाना परिसर में पानी घर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिलवानन ने कही,उन्होंने सेंट्रल कमेटी द्वारा कोरोना महामारी के समय ट्रस्ट के कार्यों की मुक कंठ से प्रशंसा करते हुए ट्रस्ट को इस तरह के पानी घर का निर्माण एसपी ऑफिस,डीसी ऑफिस के समीप करने का भी न्योता दिया। गौरतलब है कि पानी घर का निर्माण स्वर्गीय मास्टर हबीब उल्लाह खान की स्मृति में उनके परिवार की ओर से किया गया है इससे पूर्व करीम सिटी कॉलेज के सचिव डॉक्टर मोहम्मद जकरिया द्वारा शॉल भेंट सीनियर एसपी का अभिनंदन कर अतिथियों का स्वागत किया गया।डीएसपी सुमित कुमार को डॉक्टर निधि श्रीवास्तव ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया,मानगो थाना प्रभारी श्री विनय कुमार को डॉक्टर जहांजेब खान ने फूलों का गुलदस्ता भेट किया ,आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद को मतिनुल हक अंसारी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट किया, उलीडीह थाना प्रभारी को डॉक्टर अनवर आलम खान ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के सचिव सह समाजसेवी मुख्तार आलम खान ने किया जबकि संस्था का परिचय प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी ने दिया सभा को मुख्य रूप से डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, डीसी सुमित कुमार एवं आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुलउल हक अंसारी,सैयद हाफिजउद्दीन, मखदूम आलम,डॉ अनवर आलम खान,मास्टर कलीम उल्लाह खान,सरदार जसवंत सिंह, मोहम्मद अंसार,खालिद इकबाल, डॉक्टर ताहिर हुसैन,मोहम्मद यूसुफ, तल्हा खानम,मोहम्मद आसिफ, शाहिद परवेज, मुमताज़ शारिक आदि के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button