बालासोर हादसे के पीड़ितों को मुआवजे में 2000 की नोट? ममता सरकार को बंगाल बीजेपी चीफ ने घेरा
राजेश कुमार झा
कोलकाता: बालासोर रेल हादसे के पीड़ित परिवारों को पश्चिम बंगाल सरकार ने आर्थिक मदद का ऐलान किया। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया है कि हादसे के पीड़ितों को दी गई मुआवजे राशि में 2000 रुपये की नोट है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो में कुछ महिलाएं हाथ में 2000 रुपये की नोट दिखाती नजर आ रही हैं। दावा है कि इन्हें ममता सरकार की ओर से यह नकद राशि दी गई। सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया, ‘ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के एक मंत्री तृणमूल पार्टी की ओर से पीड़ित परिवारों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे रहे हैं। मैं आपकी सराहना करता हूं लेकिन इस संदर्भ में मैं यह सवाल भी रख रहा हूं कि 2000 रुपये के एक साथ इतने नोटों के बंडल का सोर्स क्या है?’
‘काले धन को सफेद करने का तरीका?’
उन्होंने आगे लिखा, ‘वर्तमान में बाजार में 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति कम है और इन्हें बैंकों के माध्यम से बदलने की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में असहाय परिवारों को 2000 रुपये की नोट देकर कहीं उनकी परेशानी तो नहीं बढ़ा दी गई? क्या यह काले धन को सफेद करने का जमीनी तरीका नहीं है?’ हालांकि नवभारत टाइम्स इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।बीजेपी महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने ट्वीट किया कि ममता बनर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहती हैं कि वह 2000 रुपये के नोट का इस्तेमाल नहीं करती है लेकिन उनके मंत्री हादसे के पीड़ितों को मुआवजे में 2000 रुपये की नोट देते हैं।
उधर ममता बनर्जी ने कटक में दुर्घटनाग्रस्त कोरोमंडल एक्सप्रेस के घायलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले पश्चिम बंगाल के 103 यात्रियों के शवों की पहचान की जा चुकी है जबकि 30 अब भी लापता हैं।
‘हादसे के पीछे की सच्चाई सामने आए’
उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। लगभग 900 लोग जो ट्रेन में यात्रा कर रहे थे और जो मानसिक और शारीरिक तनाव से गुजर रहे हैं, उन्हें 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे।’ ममता बनर्जी ने कहा कि वह चाहती हैं कि हादसे के पीछे की सच्चाई सामने आए।