FeaturedJamshedpurJharkhand

नाबार्ड द्वारा जिले के 52 लैंपसों के कंप्यूटरीकरण हेतु 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जमशेदपुर । होटल रामादा मे नाबार्ड द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले के 52 लैंपसों के कंप्यूटरीकरण हेतु 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इस श्रीमती जस्मिका बास्के, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश के 60 हजार पैक्स और लैंपस के कंप्यूटरीकरण हेतु चलाई जा रही योजना के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिले के 52 चयनित लैंपसों के प्रतिनिधियों हेतु 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। लैंपस और पैक्स के कंप्यूटीकरण का मुख्य उद्देश्य खाताबही का शुद्धीकरण, पारदर्शिता, कामकाज में तीव्रता लाना, सरकार की विभिन्न योजना से लैंपसों को जोड़ने हेतु ठोस आधार प्रदान करना तथा अंतिम रूप से लैंपस और पैक्स का आधुनिकीकरण करते हुए एक मल्टी सर्विस सेंटर के रूप मे विकसित व्यावसायिक इकाई बनाना है । इस कार्यशाला में श्री आयुष रस्तोगी सहायक प्रबंधक सह तकनीकी विशेषज्ञ, श्री विजय तिर्की जिला सहकारी पदाधिकारी, श्री विवेक कुमार सिंह, एआरएस सहित विभिन्न लैंपस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button