FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने सड़कों के पुननिर्माण लेकर कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग,को ज्ञापन सौंपा

जमशेदपुर । जर्जर सड़क का अविलंब निर्माण करने के संबंध मे पूर्णिमा मलिक ने मांग पत्र सौंपा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को,पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर प्रखण्ड अंतर्गत नीचे वर्णित सड़क काफी जर्जर स्थिति मे है जिसके कारण आम जनता एवं राहगीरों को आवागमन मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और आए दिन इसके कारण कई दुर्ग दुर्घटना हो रही है, परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी मोड़ से शीतला चौक होते हुए शंकरपुर से गोविन्दपुर तक सड़क का आविलंब पुनर्निर्माण काराया जाए । जुगसलाई टाटा पिगमेंट गेट से स्टेशन रोड स्थिति GRPF थाना परिषद तक सड़क का मरम्मत कराया जाए, संकटा सिंह पेट्रोल पंप से स्टेशन पुलिया ऊपर स्टार्ट टॉकीज तक सड़क का मरम्मत कराया जाए, सेवा लक्ष्य के अध्यक्ष ने मानिक मालिक ने कहा सड़क का समस्या क्या समाधान नहीं हुआ तो, सड़क पर उतर के उग्र आंदोलन करेंगे मुख्य रूप से उपस्थित, देवरोतो बिस्वास, सुप्रीयो, मिलन मजूमदार, मोजीव आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button