FeaturedJamshedpurJharkhand

बाल विवाह रोकने के लिए युवा का नेतृत्व विकास शिविर किशोरियों ने सीखा प्रभावी संचार का नुस्खा

जमशेदपुर।सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) के तत्वावधान में तेंतला पंचायत भवन में गर्ल्स फर्स्ट फंड कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय नेतृत्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम 6 गांव की 30 किशोरियों ने भाग लिया। गर्ल्स फर्स्ट फंड परियोजना की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ज्योति हेमब्रॉम ने किशोरियों को नेतृत्व को लेकर प्रशिक्षण दी

।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य था कि किशोरियां अपने नेतृत्व लेकर समुदाय की किशोरियों की समस्याओं को लेकर हिमायत करे । किशोरियों को बताया गया कि जेंडर और यौनिकता क्या है। ये पितृसत्ता कैसे आपको नियंत्रण और आपके दायरे को बांध कर रखती हैं। हमारे यौनिकता को हम खुद भी समझ नहीं पाते हैं । नेतृत्व लेने के लिए लीडर किसे कहते हैं और एक अच्छा लीडर बने के लिए क्या क्या गुण होना चाहिए एवं अपने गुणों को पहचान कर और बेहतर करने का अभ्यास करे। किशोरियों ने जाना कि एक लीडर प्रभावी संचार कैसे कर सकते हैं। किशोरियों ने खेल के माध्यम से जाना कि पर्याप्त संसाधन के सहयोग से कैसे अपने लक्ष्य को पाने के लिए कैसे रणनीति बनाए। किशोरियों ने समस्याओं का पेड़ बना कर मुद्दे और समस्याओं का समाधान किया। किशोरियों ने मुद्दे की पहचान की कि किस मुद्दे पर पहले काम करना हैं उसको प्राथमिकता देना सीखी । इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में युवा की कार्यकर्ता रिला सरदार, चंद्रकला मुंडा एवम अबंती सरदार ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button