चाईबासा । बड़ाजामदा स्थित माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया ने आज सोमवार सुबह को ट्रक मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में कहा गया कि 13 मार्च को टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी को एसोसिएशन के द्वारा लिखित आवेदन के साथ सूचित कराया गया था कि आए दिन डीजल की बढ़ोतरी में मालवाहक गाड़ियों की भाड़ा बढ़ाया जाए परंतु टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स ने आश्वस्त किया था कि अप्रैल माह में भाड़े में बढ़ोतरी की जाएगी परंतु उसके बावजूद आज तक भाड़े में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसको लेकर सभी ट्रक मालिकों ने लौह अयस्क ढ़ुलाई गाड़ी भाड़ा की बढ़ोतरी एवं अन्य मांगों को लेकर माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन ने टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी को अपनी मांगों के साथ मंगलवार से लौह अयस्क गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद करने ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा कि हमने अपनी समस्याओं को लेकर विगत 13 मार्च को अवगत कराया था, जिसमें परिवहन भाड़ा दर बढ़ोतरी के साथ अन्य मांगों से अवगत कराया था। जिसके द्वारा टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी ने आश्वस्त किया था कि अप्रैल 2023 के बाद एसोसिएशन की मांगों पर विचार किया जाएगा। परंतु अभी तक कंपनी प्रबंधन के द्वारा एसोसिएशन की मांगों पर सकारात्मक विचार ना कर ना ही कोई सूचना दी गई है। जिसके तहत माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन के बैनर तले सभी लौह अयस्क गाड़ी मालिक ने यह निर्णय लिया कि जब तक कंपनी प्रबंधक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक अनिश्चितकाल के लिए मंगलवार सुबह 4:00 से गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह ठप कर दी जाएगी। हमारी मांगे यह है कि खदान से बड़ाजामदा साइडिंग तक 300/- रुपए प्रति टन, खदान से गुवा साइडिंग तक 330/- रुपए प्रति टन, खदान से बोकना प्लॉट तक 250/- रुपए प्रति टन लौह अयस्क परिवहन भाड़ा दी जाए। साथ ही एक ना एक समस्या कंपनी के द्वारा हमेशा आए दिन हम वाहन मालिकों के समक्ष उत्पन्न किया जाता है। गाड़ी ड्राइवरों के लिए कार्ड सिस्टम किया गया है। जो हमारे लिए उपयुक्त नहीं है। क्योंकि कोई भी ड्राइवर किसी भी गाड़ी या वाहन मालिक का स्थाई ड्राइवर नहीं होता है। कंपनी के द्वारा इस प्रक्रिया को निरस्त किया जाए।
टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट कंपनी प्रबंधन से हमारी मांग है कि इन मांगों पर जल्द से जल्द विचार कर सकारात्मक कदम उठाएं अन्यथा हम मंगलवार से अपने संगठन से जुड़े सभी वाहनों को स्वत: अनिश्चित काल के लिए ठप कर देंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी प्रबंधन की होगी। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया, मनोज साहू, रिमू बहादुर, रूपा खान, रामानुज सिंह, चंद्रवंशी, मदन प्रसाद गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।