FeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized

अनुसूचित जाति-जनजाति को लेकर भाजपा की सोच विकृत : कांग्रेस

चाईबासा : कांग्रेस जिला महासचिव त्रिशानु राय ने कहा कि संसद के नए भवन का पहले शिलान्यास और आज उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कराए जाने की योजना से उजागर हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी की सोच विकृत है । कांग्रेस जिला महासचिव त्रिशानु राय ने कहा कि जिस समय नए संसद भवन की आधारशिला रखी जा रही थी, उस समय देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे लेकिन, उस समय भी एक दलित राष्ट्रपति का अपमान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद शिलान्यास किया था । आज जब नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ तब भी वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपेक्षा की गई है ।
त्रिशानु राय ने कहा कि भाजपा का नए संसद भवन के शिलान्यास के समय दलित समाज से आने वाले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपेक्षा कर दलित विरोधी होने का साक्ष्य दिया था और अब वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपेक्षा कर यह बता दिया है कि भाजपा आदिवासी विरोधी है । आगे उन्होंने कहा कि देश की दस प्रतिशत आबादी आदिवासी समुदाय से आती है, वह आज यह जान गए है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा किस कदर आदिवासी विरोधी है, ऐसे में जनता उन्हें निश्चित रूप से सबक सिखाएगी ।

Related Articles

Back to top button