चाईबासा । बंदगांव प्रखंड के ग्राम कटवा में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज को अन्यत्र नहीं ले जाने के मामलें पर मुखियाओं , आम जनता की शिकायत पर झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने स्थानीय मुखियाओं तथा आम जनता के साथ डिग्री कॉलेज निर्माण का प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि डिग्री कॉलेज के लिए ग्यारह एकड़ भूमि पर्याप्त है । प्रस्तावित स्थल पर ही डिग्री कॉलेज का निर्माण जनहित में होगा। सांसद गीता कोड़ा ने इस मामलें पर प०सिंहभूम जिले के उपायुक्त को स्थल परिवर्तन नहीं करने को कहा है , वहीं उन्होंने प्रस्तावित निर्माण स्थल से ही अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर , अंचल अधिकारी , बंदगांव को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
मौके पर मुखिया दीपक सोय , रजनी पुष्पा हेम्ब्रम , चिरपी बोदरा , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जदुराय मुंडरी , आशीशन हपतगाड़ा , जुरा बोदरा , लोम्बा मुंडू , गांगु मुंडा , सुखराम प्रधान , गोपाल मुंडा , लक्षुराम मुंडरी , बिरसा मुंडू , मंगरा ओडेया , करम सिंह मुंडरी , कालिदास हस्सा पूर्ति , कानू तैसुम आदि उपस्थित थे ।