FeaturedJamshedpurJharkhand

सत्यम संजीवन ट्रस्ट , समर कैंप का दूसरे दिन बच्चों को कई तरह के पेंटिंग के बारे में बताया गया

जमशेदपुर । सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर तले आज जेम्को मिश्रा बागान गुरुद्वारा लाइन समुदायिक भवन में ट्रस्ट का समर कैंप का दूसरे दिन बच्चों को कई तरह के पेंटिंग के बारे में बताया गया साथ ही रोज रूटीन में उन्हें क्या क्या कैसे कैसे खुद को स्वस्थ और दिमाग तेज बनाने के लिए करना चाहिए बच्चों को यह सब बातें बताई गई ! ड्राइंग के लिए टेल्को निवासी रूपा दास जो कि वह कई स्कूल की ड्राइंग टीचर हैं ,,प्राइवेट बच्चों को भी वह ड्राइंग सिखाती हैं! ड्राइंग के मामले में उनकी अपनी एक अलग ही पहचान है वह इन सभी बच्चों को निशुल्क 2 दिन की क्लासेस दे रही है !


रूपा मैम को सत्यम संजीवन ट्रस्ट की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद ! साथ ही आर्ट ड्राइंग क्लास को संपन्न बनाने में संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे इस संस्था को इस कार्यक्रम को सफल रूप देने में रायना कुमारी बेबी शर्मा आकाश दे आनंद कुमार राजकुमार शर्मा एवं ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन सिंह की अहम भूमिका रही !
कल दिनांक 24 मार्च 2023 बच्चों को योगा एवं मार्शल आर्ट की जानकारी दी जाएगी !

Related Articles

Back to top button