FeaturedJamshedpurJharkhand

स्मृति सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जमशेदपुर। २१ मई को संध्या ५ : ०० बजे से नगर के अग्रणी साहित्यिक संस्था ‘जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद’ द्वारा
स्थानीय तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में परिषद के पूर्व प्रधान सचिव एवं भोजपुरी साहित्य जगत के युग पुरुष डाॅ. रसिक बिहारी ओझा ” निर्भीक” जयंती सह स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर विगत वर्षों की भाँति भोजपुरी – हिन्दी साहित्य के लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार एवं “अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन” के पूर्व महामंत्री डाॅ.गुरुचरण सिंह (सासाराम) को मुख्य अतिथि राॅची विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ. जंग बहादुर पाण्डेय के करकमलों द्वारा “निर्भीक स्मृति सम्मान – २०२३” के रुप में अंगवस्त्रम् , पगड़ी, श्रीफल, सम्मान पत्र, स्मृति,पुष्पगुच्छ एवम् नगद मानदेय राशि प्रदान की गयी । तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परिषद के प्रधान सचिव डाॅ अजय ओझा सम्पादित भोजपुरी पत्रिका “निर्भीक संदेश” के २६ वें अंक लोकार्पित की गयी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष श्री प्रसेनजित तिवारी एवं संचालन प्रकाशन सचिव श्री हरिहर राय चौहान द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं डाॅ. निर्भीक के चित्र पर पुष्पार्पण के बाद श्रीमती वीणा पाण्डेय ‘भारती’ के सरस्वती वंदना से हुई —
“आव फुलवा चढाई ज्ञानदायिनी के।
माता भारती कमलदल वासिनी के।।”
इसके बाद परिषद के प्रधान सचिव डाॅ. अजय ओझा ने अपने स्वागत वक्तव्य के दौरान परिषद के गतिविधियो की चर्चा की ।तत्पश्चात निर्भीक जी के प्रति काव्यात्मक श्रद्धांजलि सर्वश्री यमुना तिवारी ‘व्यथित’ एवं कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ ने प्रस्तुत किया । सम्मानित अतिथि का साहित्यिक परिचय साहित्य सचिव श्री दिव्येन्दु त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया । मौके पर मुख्य अतिथि डाॅ. जंग बहादुर पांडेय ने बताया कि डाॅ. निर्भीक भोजपुरी साहित्य के शलाका पुरुष थे उन्होंने अनेक मूल्यवान शोध किए तथा हर अनछुए क्षेत्र में कार्य किए। जबकि सम्मानित अतिथि डाॅ. गुरुचरण सिंह ने कहा कि डाॅ. निर्भीक का भोजपुरी साहित्य में वही स्थान है जो स्थान हिन्दी साहित्य में महावीर प्रसाद द्विवेदी और डा श्यामसुंदर दास का है।उन्होने भोजपुरी साहित्य के भंडार को समृद्ध किया।
कार्यक्रम के अंत में परिषद की सह सचिव डाॅ. संध्या सिन्हा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।
उपस्थित लोग में सर्वश्री / श्रीमती डाॅ.रागिनी भूषण, कन्हैया सिंह सदय, डाॅ. ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, शीतल प्र. दूबे, डाॅ. राजेन्द्र गोस्वामी, वीणा पाण्डेय भारती, डाॅ. लक्ष्मण प्रसाद,अजय प्रजापति, शिव नन्दन प्रसाद, कवलेश्वर पाण्डेय, सुस्मिता मिश्रा, रीना सिन्हा, सरोज सिंह , आरती श्रीवास्तव, नीलिमा पाण्डेय, निवेदिता श्रीवास्तव, प्रतिभा प्रसाद एवं कन्हैयालाल अग्रवाल प्रमुख रहे ।

Related Articles

Back to top button