FeaturedJamshedpurJharkhand

जयवन्ती देवगम के अध्यक्षता में सभी बी0एल0ओ0 सुपरवाईजर एवं बी0,ल0ओ0 के साथ बूथ वार की समीक्षा बैठक।

चाकुलिया प्रखण्ड सभागार में 44-बहरागोड़ा के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी) चाकुलिया जयवन्ती देवगम के अध्यक्षता में सभी बी0एल0ओ0 सुपरवाईजर एवं बी0,ल0ओ0 के साथ बूथ वार समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेशानुसार दिनांक 01.01.2022 को अहर्ता तिथि मानते हुए फोटो मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम सभी मतदान केन्द्र में किया जाना है। जिसमें सभी मतदान केन्द्र में विशेष कैंम्प दिनांक 20.11.2021, 21.11.2021, 27.11.2021 एवं 28.11.2021 को आयोजन किया जाना है जिसमें जिसका उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु सभी बी0एल0ओ0 को निदेश दिया गया। दिनांक 09.08.2021 से 31.10.2021 तक घर-घर सर्वे का कार्य सभी बी0एल0ओ0 द्वारा किया जाएगा साथ ही त्रुटियों को सुधारा जाएगा जैसे नाम सुधारना, भाग संख्या, अनुभाग संख्या, मकान संख्या आदि सुधार किया जाएगा। साथ ही जिन मतदाताओं का फोटो BLACK & WHITE है उनसे कलर फोटो प्राप्त कर GARUDA APP में प्रविष्टि करने का निदेश दिया गया है। साथ ही सभी सुपरवाईजर को निदेश दिया गया कि प्रपत्र में प्रतिदिन बी0एल0ओ0 से प्रतिवेदन प्राप्त करेगे एवं सप्ताह में सुपरवाईजर के द्वारा कार्यालय में प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाना है। बैठक मे सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह- अंचल अधिकारी श्रीमति जयवंती देवगम, प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी, चाकुलिया, सभी बी0,एल0ओ0, सुपरवाईजर, कम्प्युटर ऑपरेटर, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button