कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय योग जागरूकता शिविर आयोजित
जमशेदपुर । टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, जमशेदपुर में कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुधार हेतु एक पहल के तहत एक दिवसीय योग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार को आमंत्रित किया गया। सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण विभाग के वरीय प्रबंधक उपेंद्र कुमार वर्मा, प्रबंधक रोड मिल और खेल विभाग के प्रमुख संजय मिश्रा की उपस्थिति में योग प्रशिक्षक नरेंद्र कुमार ने कर्मचारियों को अनेक यौगिक टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि हम चाहे जो हो, हम चाहे जैसे हो, हम चाहे जहां हो, वहीं से योग की शुरुआत की जानी चाहिए। योग सुरक्षा और स्वास्थ्य की कुंजी है।
हम चाहें कर्मचारी हो या भारत के प्रधानमंत्री, आज योग की आवश्यकता सभी को है। नरेंद्र कुमार ने योगिक जोगिंग, सूर्य नमस्कार ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोण आसन, पद्मासन, सिद्धासन, दंडासन, पूरे शरीर के लिए सूक्ष्म व्यायाम और आठ प्रकार के प्रणायामों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। योग सत्र की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना और समापन हास्यासन और तालीवादन से हुआ। सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग के वरीय प्रबंधक उपेन्द्र कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि सभी को आज से और अभी से योग अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। स्वागत भाषण खेल विभाग के प्रमुख और रोड मिल के प्रबंधक संजय मिश्रा ने किया। योग सत्र में कुल 35 कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अशोक कुमार और रोहित कुमार का विशेष योगदान रहा।